Responsive Ad Slot


 

Breaking News

Breaking News

कई कोशिशों के बाद दूल्हा नहीं कर पाया ये काम, गरमाई दुल्हन ने दिखाए...

After many attempts, the groom could not do this work, the bride showed her attitude

Thursday, August 4, 2022

/ by Raipur Samachar


नई दिल्लीः Bride Not Done this  शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इन वीडियो में हमें तरह-तरह के नजारे देखने को मिलते हैं. कभी स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन का फनी अंदाज तो कभी बारातियों की फनी हरकतें सुर्खियां बटोरती हैं. अब जो वीडियो सामने आया है वो जयमाला से जुड़ा हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि स्टेज पर जयमाला की रस्म हो रही है. दूल्हा और दुल्हन हाथों में जयमाला लिए एक दूसरे को पहनाने के लिए तैयार होते हैं. दुल्हन तो अपने दूल्हे के गले में जयमाला डाल देती है पर दूल्हा ऐसा कर पाने में बार-बार असफल हो जाता है.



चंद सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला सेरेमनी के लिए दूल्हा और दुल्हन अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर आ जाते हैं. पहले दुल्हन अपने दूल्हे को जयमाला पहनाती है. अब बारी दूल्हे की होती है लेकिन वो दुल्हन के गले में जैसे ही जयमाला पहनाने की कोशिश करता है फेल हो जाता है. बार-बार कोशिश करने के बाद भी दूल्हा जयमाला नहीं पहना पाता है और मेहमानों के सामने हंसी का पात्र बन जाता है.


गेस्ट को भी नहीं हुआ यकीन

जिस तरह दूल्हा बार-बार दुल्हन के गले में जयमाला पहनाने की नाकाम कोशिश करता है उसे देख गेस्ट तक को यकीन नहीं हुआ. इस वीडियो पर एक शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘भाई नहीं आता शादी करना तो मत करो ना.’ एक और सख्स लिखते हैं, ‘कहीं से कोई दारू ले आया होगा उसी का असर है.’ शादी से जुड़े इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.




वहीं, एक अन्य वीडियो में विवाह में तरह-तरह के पल आते हैं, जो लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं. देश के हर कोने में शादियों की अलग रस्में होती हैं. जिस घर में शादी होती है वहां का माहौल अलग ही होता है.कभी जीजा-साली के बीच मस्ती देखने को मिलती है तो कभी देवर-भाई की मस्ती. सोशल मीडिया पर अब जीजा-साली से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो दिखाता है कि दूल्हा-दुल्हन जयमाला के बाद मैरिज चेयर पर बैठे हुए हैं. तभी दूल्हे की कई सालियां आती हैं और उसे मिठाई खिलाने की रस्म निभाती हैं. लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हो गया जिसे देख सभी हंसने पर मजबूर हो गए.


गलती से कर लिया किस
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन के बीच जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. दोनों आराम से बैठे हुए हैं. तभी कई सालियां स्टेज पर आती हैं. उनमें से एक दूल्हे को मिठाई खिलाना चाहती है. जैसे ही वो मिठाई खिलाने आगे बढ़ती है फिसल जाती है और दूल्हे को गलती से किस कर बैठती है. इस पल के बाद बारात में मौजूद सारे लोग ठहाके लगाने लगते हैं. लेकिन दुल्हन को यह बात पसंद नहीं आती है.

दूल्हा भी हंस पड़ा
Bride Not Done this  जैसे ही साली मिठाई खिलाने के चक्कर में दूल्हे को किस कर बैठी उसे देख दूल्हा भी खुद अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर सका. शादी से जुड़ा यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं.




 

TODAY BIG NEWS

कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का MMS, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा VIRAL

खेत में प्रेमिका के साथ इश्क कर रहा था प्रेमी, अचानक आ धमके परिजन, फिर कुछ ऐसा हुआ…






search tag : jaimala video,funny jaimala video,jaimala,indian jaimala video,village jaimala video,saadi ka jaymala video,new shaadi jaymala video,jaimala varmala video,vivah video jaymala new,naya naya barmala video,jaimala ka video,funny jaimala varmala video,#jaimala video,new jaimala video,jaimala video 2018,jaimala video song,viral jaimala video,bihar jaimala video,super jaimala video,dehati jaimala video,jaymala video,indian wedding varmala jaimala video, suhagraat,suhagrat video,suhagraat video,sexy video,sushant suhaagraat video,suhagrat funny video,sushant maggu suhaagraat video,first suhagraat,suhagrat,first suhagraat comedy new video 2022,indians on suhaagraat,sex video,funny video,suhaagraat,pahli suhagraat,coupel suhagraat,sushant video,middle class suhagraat,indian desi video,suhagraat ka tarika,sasur bahu suhagraat,suhaagraat comedy,first suhagraat part 9,first suhagraat part8

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with by templateszoo