नई दिल्लीः Bride Not Done this शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. इन वीडियो में हमें तरह-तरह के नजारे देखने को मिलते हैं. कभी स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन का फनी अंदाज तो कभी बारातियों की फनी हरकतें सुर्खियां बटोरती हैं. अब जो वीडियो सामने आया है वो जयमाला से जुड़ा हुआ है. वीडियो में आप देखेंगे कि स्टेज पर जयमाला की रस्म हो रही है. दूल्हा और दुल्हन हाथों में जयमाला लिए एक दूसरे को पहनाने के लिए तैयार होते हैं. दुल्हन तो अपने दूल्हे के गले में जयमाला डाल देती है पर दूल्हा ऐसा कर पाने में बार-बार असफल हो जाता है.
चंद सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला सेरेमनी के लिए दूल्हा और दुल्हन अपने-अपने रिश्तेदारों के साथ स्टेज पर आ जाते हैं. पहले दुल्हन अपने दूल्हे को जयमाला पहनाती है. अब बारी दूल्हे की होती है लेकिन वो दुल्हन के गले में जैसे ही जयमाला पहनाने की कोशिश करता है फेल हो जाता है. बार-बार कोशिश करने के बाद भी दूल्हा जयमाला नहीं पहना पाता है और मेहमानों के सामने हंसी का पात्र बन जाता है.
गेस्ट को भी नहीं हुआ यकीन
जिस तरह दूल्हा बार-बार दुल्हन के गले में जयमाला पहनाने की नाकाम कोशिश करता है उसे देख गेस्ट तक को यकीन नहीं हुआ. इस वीडियो पर एक शख्स ने कॉमेंट किया है, ‘भाई नहीं आता शादी करना तो मत करो ना.’ एक और सख्स लिखते हैं, ‘कहीं से कोई दारू ले आया होगा उसी का असर है.’ शादी से जुड़े इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है.
TODAY BIG NEWS
कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा का MMS, सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा VIRAL
खेत में प्रेमिका के साथ इश्क कर रहा था प्रेमी, अचानक आ धमके परिजन, फिर कुछ ऐसा हुआ…
No comments
Post a Comment