उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक युवक अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए ऐसा काम कर बैठा की अस्पताल पहुंच गया। युवक का ये कदम उसे इतना भारी पड़ा कि उसकी पत्नी उससे परेशान होकर मायके चली गई। वहीं, डॉक्टरों ने भी ऐसी बात कह दी जिससे युवक की टेंशन बढ़ गई।
दरअसल यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब तीन महीने पहले हुई शादी के बाद युवक के दोस्तों ने उसकी मर्दानगी को ललकारा और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए दवा (वियाग्रा) लेने की सलाह दे दी। दोस्तों की सलाह पर युवक ने 25-30 मिलीग्राम वियाग्रा खाना शुरू कर दिया, लेकिन उसे ऐसा लग रहा था की उसे संतुष्टि नहीं मिल रही है। इसके बाद उसने फिर दोस्तों से संपर्क किया, जिसके बाद वह 200 एमजी वियाग्रा लेने लगा। इसके बाद उसकी तबीयत ऐसी बिगड़ी की अस्पताल जाना पड़ गया।
बताया गया कि लड़के के प्राइवेट पार्ट में ऐसा तनाव हुआ जो 20 दिन बाद भी खत्म नहीं हुआ। युवक से परेशान उसकी दुल्हन अपने मायके चली गई। किसी तरह मायके वालों ने मना कर लड़की को वापस ससुराल भेजा लेकिन बात नहीं बनी। युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर महिला वहां से चली गई।
वहीं, जब युवक अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद लड़के की स्थिति सामान्य तो कर दी लेकिन साथ ही यह भी साफ कर दिया कि एक समस्या अब आजीवन उसके साथ बनी रहेगी। उसे बताया गया कि वो संतान तो पैदा कर सकता है लेकिन उसके प्राइवेट पार्ट का तनाव अब खत्म नहीं होगा। लिहाजा उसे पब्लिक प्लेस पर जाने के लिए लंगोट या फिर किसी टाइट कपड़े को पहने की सलाह दी जाने लगी।
हालांकि संगम नगरी प्रयागराज के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और दुर्लभ पेनाइल प्रोस्थेसिस ऑपरेशन कर उसकी सभी समस्याओं को दूर कर दिया। मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टरों के मुताबिक जल्द ही युवक फिर सामान्य ढंग से जीवन जीने लगेगा और उसे पत्नी से संबंध बनाने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।
No comments
Post a Comment