पूर्व भारतीय क्रिकेटर नमन ओझा के पिता वीके ओझा को सोमवार को मुलताई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नमन के पिता पर बैंक मैनेजर रहते सवा करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। मुलताई पुलिस ने सोमवार को वीके ओझा को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। इस दौरान थाने में नमन ओझा भी मौजूद रहे। उन्होंने पिता की जमानत का प्रयास किया, लेकिन जमानत नहीं मिली।
किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर निकाले गए पैसे
मामला साल 2013 का है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा जौलखेड़ा में पदस्थ बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम, विनय ओझा सहित अन्य ने मिलकर फर्जी नाम और फोटो के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर बैंक से राशि आहरित की थी। तरोड़ा निवासी बुजुर्ग दर्शन पिता शिवलू की मौत होने के बाद भी उसके नाम से खाता खोलकर रुपए निकाले गए थे। इन पैसों को बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम, विनय ओझा, लेखापाल निलेश छलोत्रे, दीनानाथ राठौर सहित अन्य ने आपस में बांट ली थी।
No comments
Post a Comment